गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा चक्र भेदने की कोशिश विफल; सांबा सीमा पर BSF ने मार गिराया घुसपैठिया

श्रीनगर/जम्मू: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने का पाकिस्तान का प्रयास विफल रहा। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराकर सीमा सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
अंधेरे और धुंध का लाभ उठाकर सीमा लांघने की कोशिश कर रहे इस संदिग्ध को जवानों ने सरेंडर करने के लिए ललकारा था, लेकिन उसके हिंसक और संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए बल प्रयोग करना पड़ा। इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिलहाल जांच एजेंसियां मृत घुसपैठिए की पहचान करने और उसके पीछे के आकाओं का पता लगाने में जुटी हैं। पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।



