77वां गणतंत्र दिवस: उज्जैन में शिप्रा तट से भोपाल के लाल परेड मैदान तक दिखा देशभक्ति का जज्बा

भोपाल: गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सोमवार को मध्य प्रदेश का कोना-कोना देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की भव्य शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। दूसरी ओर, उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक फिजाओं के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिप्रा तट पर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया।
समारोह के दौरान सुरक्षाबलों का पराक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। सीएम ने अपने संबोधन में ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य पर जोर दिया और युवाओं एवं महिलाओं की प्रगति को राज्य की प्राथमिकता बताया। राजधानी में सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए नगरीय यातायात पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे, जिसके तहत सुबह से ही कई मार्गों पर डायवर्जन लागू रहा। यह उत्सव न केवल गौरव का प्रतीक रहा, बल्कि प्रदेश की निरंतर बढ़ती प्रगति की झलक भी इसमें देखने को मिली।



