शेयर बाज़ार अपडेट

शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल है। दिलचस्प बात यह है कि 27 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹3,068 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹8,999 करोड़ की भारी खरीदारी कर बाजार को मजबूती दी। यही ट्रेंड दिसंबर 2025 में भी देखा गया था जब DIIs ने ₹79,620 करोड़ का निवेश किया था।
ग्लोबल मार्केट से भी मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। जहां जापान का निक्केई गिरा है, वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 2.21% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। भारतीय बाजार में रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में अच्छी मजबूती है, हालांकि ऑटो और आईटी सेक्टर (विशेषकर मारुति और इंफोसिस) में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
स्टॉक मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 82,400 पर, घरेलू निवेशकों ने संभाली कमान; सेक्टरवार प्रदर्शन की पूरी जानकारी
28 जनवरी का ताजा हाल:
-
सेंसेक्स: 82,400 (+500 अंक)
-
निफ्टी: 25,300 (+150 अंक)
-
टॉप गेनर्स: एक्सिस बैंक, BEL, अडाणी पोर्ट्स (2% तक की तेजी)
-
टॉप लूजर्स: एशियन पेंट्स, मारुति, इंफोसिस (5% तक की गिरावट)
कल और आज की तुलना: कल (27 जनवरी) बाजार 319 अंक चढ़कर बंद हुआ था। आज की तेजी ने सेंसेक्स को 82,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के काफी ऊपर पहुंचा दिया है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑयल एंड गैस और रियल्टी में सबसे ज्यादा 3% तक की तेजी है। कल मेटल सेक्टर ने बाजार को लीड किया था, जबकि आज प्राइवेट बैंकों का दबदबा है।
वैश्विक स्थिति: कोरियाई बाजार (कोस्पी) 1.05% ऊपर है, जबकि अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक और S&P 500 बढ़त के साथ बंद हुए थे। चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है।



