बारामती में लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला विमान, अजित पवार समेत 5 की मौत

उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जो पंचायत चुनाव के सिलसिले में जनसभा को संबोधित करने अपने पैतृक क्षेत्र बारामती जा रहे थे, एक प्लेन क्रैश का शिकार हो गए। हादसे का घटनाक्रम तकनीकी पहलुओं पर कई सवाल खड़े कर रहा है।
एविएशन विभाग के मुताबिक, हादसे के समय विजिबिलिटी 2000 मीटर थी, जो सामान्य तौर पर लैंडिंग के लिए पर्याप्त मानी जाती है। बावजूद इसके, पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद जब पायलट ने दूसरी बार रनवे-11 पर उतरने का प्रयास किया, तो विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागरिक उड्डयन विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय यह है कि पायलट ने संकट के समय कोई इमरजेंसी सिग्नल या ‘मेडे’ संदेश प्रसारित नहीं किया। हादसे के वक्त बारामती फ्लाइंग क्लब का कोई अन्य विमान हवा में नहीं था, जिससे ट्रैफिक की समस्या की संभावना भी कम नजर आती है।



