ग्लोबल पॉलिटिक्स के टॉप पर है भारत’: दिल्ली में उर्सुला वॉन डेर लेयेन का बड़ा बयान; पीएम मोदी और सीजेआई सूर्यकांत भी डिनर में रहे मौजूद

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष डिनर में भारत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत और एनएसए अजित डोभाल की उपस्थिति में यूरोपियन प्रतिनिधियों ने भारत के साथ सहयोग की नई रूपरेखा पेश की। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि जब दुनिया तनाव और मतभेदों से जूझ रही है, तब भारत और यूरोप बातचीत और सहयोग का रास्ता चुनकर स्थिरता का संदेश दे रहे हैं।
एंटोनियो कोस्टा ने शिखर सम्मेलन के नतीजों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह साझेदारी व्यापार और निवेश के लिए निश्चितता पैदा करेगी। उन्होंने इसे सहकारी नेतृत्व का एक बेहतरीन उदाहरण करार दिया। समारोह के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि यदि यूरोप और भारत अपने संसाधनों को मिला दें, तो भविष्य में और भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।



