अजित पवार का बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: बेटों ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और शरद पवार

महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा चेहरा, अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए। गुरुवार को बारामती के काटेवाड़ी स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। उनके दोनों बेटों, पार्थ और जय पवार ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई के समय उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने पार्थिव शरीर पर गंगाजल चढ़ाया।
इस दुखद घड़ी में राजनीति के दिग्गज भी मौजूद रहे। चाचा शरद पवार, चचेरी बहन सुप्रिया सुले और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बारामती की सड़कों पर जनसैलाब इस कदर उमड़ा कि अंतिम यात्रा में कई किलोमीटर तक सिर्फ समर्थकों का हुजूम ही नजर आ रहा था। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।



