IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटंस

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर टाइटंस ने सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है।
इससे पहले पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की और 34 रन की ओपनिंग साझेदारी की। मयंक 16 रन बनाकर आउट हुए फिर 7वें ओवर में ट्रेविस हेड भी 19 रन बनाकर चलते बने। अभिषेक शर्मा ने 29 रन की पारी जरूर खेली लेकिन वह आउट हो गए। एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन आज बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए और पूरी टीम सिर्फ 20 ओवर में 162 रन बना सकी।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल भी अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। साहा 25 रन बनाकर आउट हुए तो 10वें ओवर में शुभमव गिल भी पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद पर दबाव बना दिया था। इसके बाद साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की ओर बढ़ाया।
जब टीम को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे, तब सुदर्शन आउट हो गए। बचा हुआ काम मिलर ने विजय शंकर के साथ मिलकर पूरा किया और टाइटंस को 7 विकेट से जीत दिलाय दी। डेविड मिलर ने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली और नाबाद रहे तो विजय शंकर ने 14 रन बनाए।