IPL 2024:चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ का कैच लपकते ही टी20 क्रिकेट इतिहास में 300 शिकार पूरे कर लिए।
धोनी ने भले ही आज टी20 में 300 शिकार पूरे किए हों लेकिन वह लंबे समय से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ी थे। धोनी के पीछे पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल हैं, जिन्होंने 264 शिकार किए हैं। भारत के दिनेश कार्तिक बी 274 शिकार कर चुके हैं। क्विंटन डिकॉक के नाम 270 और जोस बटलर के नाम 209 शिकार दर्ज हैं।
ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत धमाकेदार रही और पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में ही 62 रन कूट दिए। मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिलाई और उन्होंने डेविड वॉर्नर को 52 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद पथिराना की गेंदबाजी में धार देखने को मिली और उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ, फिर मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिल्ली की अच्छी शुरुआत पर पानी फेरने की कोशिश की।
इसके बाद दुनिया ने ऋषभ पंत का प्रचंड रूप फिर से देखा और उन्होंने 32 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स 191 रन बनाने में सफल रही। चेन्नई की ओर से मथिशा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर रहमान और रवींद्र जडेजा को भी 1-1 सफलता मिली तो दीपक चाहर ने 4 ओवर में 42 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुई।
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन ओवर के भीतर ही दोनों ओपनर्स, रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल ने पारी संभाली और 10 ओवर तक टीम को 70 के पार पहुंचा दिया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ी और मिचेल को बोल्ड कर दिया। 100 का स्कोर पार होते ही रहाणे आउट हो गए। शिवम दुबे 17 गेंदों में 18 रन बना सके। आखिरी ओवरों में धोनी ने 16 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके लगाकर वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दिल्ली ने 20 रन से मैच जीत लिया।