ताइवान में बुधवार को 25 साल के इतिहास में देश का अब तक का सबसे भीषण भूकंप आया

बुधवार, 3 अप्रैल को ताइवान में देश के 25 साल के इतिहास का सबसे भीषण भूकंप आया। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 रही और यह हुलिएन सिटी से 18 किलोमीटर साउथर्न साउथवेस्ट में आया। ताइवान में आए इस भूकंप की गहराई 34.8 किलोमीटर रही। भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर ताइवान में आए इस भूकंप से काफी नुकसान हुआ। सिर्फ प्रभावित क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि आसपास भी लोगों को इस भूकंप का तेज़ झटका महसूस हुआ जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल भागे। कई इमारतें और घर ढह गए। इस भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है।