राउज ऐवन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राउज ऐवन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। बता दें कि इसके साथ ही उनकी जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई हुई। दिल्ली की कोर्ट में ED और CBI दोनों मामलों में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। ED ने कहा कि सिसोदिया के वकील का मुख्य तर्क केस में देरी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जमानत का आधार है। केवल इस आधार पर जमानत याचिका की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए कि मुकदमा अभी शुरू होना बाकी है। कोर्ट को पहले जमानत अर्जी खारिज होने के आदेश से प्रभावित हुए बिना इस जमानत अर्जी की मैरिट्स पर सुनवाई करना चाहिए।