अमित शाह ने दिया नक्सलियों को आखिरी मौका

हाल ही में शाह का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा हैं। वो जब भी आए है तो नक्सलियों को चेतवानी देने से पीछे नहीं हटे है। इसी का असर है कि कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत देखने को मिली है। कई ने सरेंडर किया तो कई मारे गए। नक्सलियों में भारी बौखलाहट के चलते आए दिन मुठभेड़ भी हो रही है लेकिन जवान भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटती और उन्हें लताड़ देती हैं। शाह ने कहा कि तीन महीने के भीतर हमारी सरकार ने 90 नक्सलियों को मार गिराया।



