नड्डा ने कहा, “एक तरफ PM मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी तरफ इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए महज कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नेताओं का प्रदेश दौरा चल रहा है। इसी कड़ी में आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज प्रदेश दौरे पर थे। जहां उन्होंने रायपुर के चंदखुरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। नड्डा ने कहा, “एक तरफ PM मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी तरफ इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इंडी अलायंस परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है।”



