ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाले में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को मंगलवार को गिरतार किया।

ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाले में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को ईओडब्ल्यू दतर परिसर से मंगलवार को गिरतार किया। साथ ही विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 5 ही दिन की रिमांड मंजूर की है। अब सोनी को 4 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।कस्टम मिलिंग घोटाले की पूछताछ करने ईओडब्ल्यू ने तलब किया था। इसकी जानकारी मिलते ही ईडी की टीम अचानक पहुंची और मनोज सोनी को अपने साथ ले गई। इसके बाद गिरफ्तार कर ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय की ओर से रिमांड का आवेदन पेश किया गया। साथ ही अदालत को बताया कि कस्टम मिलिंग घोटाले में ईडी दो बार छापेमारी कर चुकी है। आयकर विभाग ने जुलाई 2023 को मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी, विपणन अधिकारी प्रितिका पूजा केरकेटटा और राइस मिलरों के 16 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान तलाशी में बोगस लेन-देन और कस्टम मिलिंग के एवज में प्रति क्विंटल 20 रुपये कमीशन लिए जाने के इनपुट मिले थे। इस प्रकरण में ईओ़डब्ल्यू भी एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। इन सभी को देखते हुए पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया, जिसे विशेष न्यायाधीश ने मंजूरी दी।



