IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभिषेक शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संदीप शर्मा ने अमोलप्रीत सिंह को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दे दिया। क्रीज पर आए नितीश रेड्डी के साथ मिलकर ट्रेविस हेड ने पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। हेड ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 58 के स्कोर पर वह आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए।इसके बाद राजस्थान की मुश्किल और बढ़ गई। हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रेड्डी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों के बीच सिर्फ 32 गेंदों में 70 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 11 छक्के मार दिए और हैदराबाद को 201 के स्कोर तक पहुंचा दिया। रेड्डी 42 गेंदों में 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद रहे तो क्लासेन ने 19 गेंदों में तीन छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली।202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और जोट बटलर को पारी की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद इसी ओवर उन्होंने रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। इसके बाद रियान पराग और जायसवाल ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। नटराजन ने जायसवाल को बोल्ड कर फिर से राजस्थान की उम्मीदें जगा दी। रियान पराग को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। मैच की आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और भुवी ने रोवमन पॉवेल को LBW कर हैदराबाद को जीत दिला दी।



