पारा 52 पार होते ही दिल्ली में अचानक बदला मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रचंड धूप और भीषण गर्मी के बीच इंद्रदेव प्रसन्न हुए, इस कारण लोगों को बड़ी राहत मिली है। आज जब दिल्ली में पारा 52 डिग्री के पार चला गया, लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे थे, तब कुदरत ने रहम की है। दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली और यहां आंधी-बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली के लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत पहुंचाई है। इससे पहले बुधवार को यहां के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। बता दें कि इससे पहले IMD ने बताया था कि अगले 24 घंटों में केरल के तट पर मॉनसून दस्तक दे सकता है।