टी20 वर्ल्ड कप 2024 : बांग्लादेश vs श्रीलंका

T20 World Cup 2024 का 15वां मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बोर्ड पर टांगे। बांग्लादेश की टीम ने 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल करते हुए 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश के लिए तोहीद हृदोय ने महज 20 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और चार छक्कों की मदद से 40 रन की विस्फोटक पारी खेली।श्रीलंका के 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी बेहद खराब रही। महज एक रन के स्कोर पर सोम्या सरकार बिना खाता खोले धनंजय का शिकार बने। एक समय बांग्लादेश ने 28 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, तोहीद हृदोय और लिटन दास के बीच हुई 63 रन की साझेदारी ने टीम की वापसी कराई। तोहीद ने सिर्फ 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 40 रन की विस्फोटक पारी खेली और हसरंगा का शिकार बने। फिर 99 के स्कोर पर बांग्लादेश को लिटन दास के रूप में पांचवा झठका लगा।