IPL 2025 : पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की विस्फोटक नाबाद 87 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पंजाब किंग्स को जीत के लिए 204 रन की जरूरत थी। श्रेयस अय्यर के 41 गेंद पर आठ छक्के और पांच चौके की मदद से बनाए 87 रन की पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर शान से फाइनल में प्रवेश किया। श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार को चार छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। अय्यर ने नेहल वढेरा (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, जो बेहद अहम रही।मुंबई की तरफ से अश्विनी कुमार ने 2, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह के चार ओवर में 40 रन बने और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस 200 या उससे अधिक रन बनाकर हारी है।