इंडियन प्रीमियर लीग 2025 फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी हुई। इसकी थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थी। सेरेमनी में एयर-शो किया गया। इस दौरान एयरफोर्स ने तिरंगा फॉर्मेशन बनाया। बड़ी स्क्रीन पर सेना के पराक्रम का वीडियो भी दिखाया गया।
क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन ने अपने बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ‘मैं रहूं ना रहूं, भारत रहना चाहिए…’, ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू और सबसे आगे हिंदुस्तानी जैसे गाने गाए। इससे पहले कलाकारों ने बी प्राक के गाने ‘तेरी मिट्टी’ पर डांस किया। स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे।