टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 : अफगानिस्‍तान vs बांग्‍लादेश

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्‍तान को अच्‍छी, लेकिन धीमी शुरुआत मिली। अफगानी टीम मैच के दौरान रनों के लिए तरसती नजर आई और अंत में स्‍कोर बोर्ड पर 5 के नुकसान 115 रन बनाए। अफगानिस्‍तान के लिए रहमानुल्‍लाह ने 55 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, बांग्‍लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट चटकाए।बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्‍लादेश को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्‍य मिला। इसके जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। इस तरह अफगानिस्‍तान ने 8 रन से जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब अफगानिस्‍तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button