लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार होगी ‘मन की बात’

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 111वां एपिसोड आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। पीएम मोदी आज, 30 जून को गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांडे गांव की महिलाओं से मन की बात कार्यक्रम में संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री उन महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे जो गांव में रहकर कृषि उत्पाद के पारंपरिक साधनों की लौ दुनिया में बिखेर रही हैं। इस संवाद में ढेकी और जाता से खाद्य पदार्थों को तैयार कर उसका ई-कॉमर्स से व्यापार करने वाली 28 वर्षीय प्रेरणा मिश्रा और उनसे जुड़ी अंबिका उपाध्याय सहित 40 से अधिक ग्रामीण महिलाएं शामिल होंगी। दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर भाजपा नेता मन की बात कार्यक्रम सुनेगें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज कर्नाटक संघ सभागार में कार्यक्रम सुनेंगे।