पेरिस ओलंपिक में आज अर्जेंटीना बनाम मोरक्को के मुकाबले में विवाद हो गया

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फुटबॉल के ग्रुप स्टेज मुकाबले शुरू हो गए हैं। अर्जेंटीना बनाम मोरक्को के मुकाबले में उस समय विवाद हो गया, जब फुटबॉल फैंस मैदान पर उतर आए। जिसके बाद मेसी की टीम को जैसे-तैसे जान बचाते हुए मैदान छोड़कर भागना पड़ा। दरअसल, फैंस ने अर्जेंटीना के प्लेयर्स पर क्रेकर्स से हमला कर दिया था। इसके चलते मैच को स्थगित कर दिया गया। इसके करीब 2 घंटे बाद स्टेडियम को खाली कराकर मैच पर फैसला दिया गया, जिसमें अर्जेंटीना को मोरक्कों के हाथों हार का सामना करना पड़ा।