पेरिस ओलिंपिक में मंगलवार को भारत को दूसरा मेडल मिला

पेरिस ओलिंपिक में मंगलवार को भारत को दूसरा मेडल मिला। शूटर मनु भाकर और सरबजोत ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट का ब्रॉन्ज जीत लिया। दोनों की जोड़ी ने कोरियाई टीम को 16-10 से हराया। मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय बनीं हैं। उन्होंने 2 दिन पहले (28 जुलाई) को 10 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था। उनसे पहले इंग्लो-इंडियन रेसर नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत के लिए 1900 में पेरिस गेम्स में 2 मेडल जीते थे।
भारत को शूटिंग में 12 साल बाद डबल मेडल
ओलिंपिक गेम्स की शूटिंग इवेंट में भारत को 12 साल के बाद डबल मेडल मिले हैं। इससे पहले 2012 के लंदन ओलिंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में मेडल दिलाए थे।