रेलवे ट्रेनों में लगाएगा 75 लाख AI CCTV Surveillance Camera

देश के अलग-अलग इलाकों में रेलवे ट्रैक पर कभी गैस सिलेंडर, कभी साइकिल, कभी पत्थर तो कभी सरिया रखने की घटनाओं के आतंकी कनेक्शन की जांच तो देश की सरकारी एजेंसियां कर ही रही हैं। भारतीय रेलवे ने भी अब अपने स्तर पर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना शुरू कर दिया है। रेलवे अब ट्रेनों मं एआइ संचालित करीब 75 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। कोच के अलावा लोको पायलट को सतर्क करने के लिए लोकोमोटिव (रेल इंजन) में भी कैमरे लगाए जाएंगे।