पीएम मोदी चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के घर पहुंचे, वहाँ गणेश पूजा की

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के घर विराजे भगवान गणेश की पूजा की। न्यायपालिका और कार्यपालिका के शीर्ष पदों पर बैठी दो हस्तियों की इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है।
इसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ अपनी पत्नी कल्पना के साथ पीएम मोदी का घर पर स्वागत करते नजर आए। बाद में तीनों ने मिलकर भगवान गणेश की आरती की। पीएम मोदी ने इस खास मौके के लिए मराठी पोशाक को चुना। वे टोपी और गोल्डन धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचे।