केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली CM पद से इस्तीफा देंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने नवंबर में चुनाव कराने की मांग की है। केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए।केजरीवाल के दो दिन में इस्तीफा देने के सवाल पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा- ‘आज रविवार है, सोमवार को ईद की छुट्टी है। वर्किंग डे 17 सितंबर को है। इस वजह से अरविंद ने 2 दिन का समय लिया है।’