तिरुपति के लड्डू में चर्बी वाला घी:लैब रिपोर्ट में फिश ऑयल का भी जिक्र

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता और शुद्धता को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी ने 2 दिन के अंदर दो दावे किए। नायडू सरकार ने नया आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसाद में चर्बी वाले घी के अलावा गोमांस, सुअर की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। लैब रिपोर्ट में इसका जिक्र भी है।
इससे पहले 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि पिछले 5 साल में YSRCP के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया। उधर, मंदिर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तिरुपति मंदिर के 300 साल पुराने किचन में रोजाना 3.50 लाख लड्डू बनते हैं। तिरुमाला ट्रस्ट हर साल प्रसादम से सालाना 500 करोड़ रुपए कमाता है।
YSR कांग्रेस पार्टी ने तिरुमाला लड्डू प्रसादम विवाद पर हाईकोर्ट का रुख किया। YSR ने हाईकोर्ट से चंद्रबाबू नायडू के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने का अनुरोध किया। हालांकि कोर्ट ने कहा, इसके लिए आप एक याचिका दाखिल करें। 25 सितंबर को सुनवाई करेंगे।