पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते रूस में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने जाएंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते रूस के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी का यह दो दिवसीय रूस दौरा 22-23 अक्टूबर को होगा। इस दौरान पीएम मोदी कज़ान में आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आमंत्रण पर पीएम मोदी रूस जा रहे हैं। पुतिन ने पहले पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था और उसके बाद जब उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल रूस गए थे और पुतिन से मिले, तब भी उन्होंने डोभाल के ज़रिए पीएम मोदी को रूस आने का आमंत्रण भेजा था।