गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने गुरुवार को सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। इसमें दो सैनिक शहीद हो गए और दो सिविलियन पोर्टर मारे गए। तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शाम को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बूटा पाथरी इलाके के नागिन चौक पर आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक वाहन पर गोलीबारी की। घाटी में यह हमला सामान्यतया आतंक-मुक्त समझे जाने वाले क्षेत्र में हुआ। गुलमर्ग और बूटा पाथरी जैसे इसके ऊपरी इलाकों में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है और यह जगह प्रकृति प्रेमियों की पसंदीदा है।