पीएम मोदी ने की जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ से मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। जर्मन चांसलर तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। इसी वजह से पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को एक दिन पहले ही छोड़कर भारत आ गए, क्योंकि उनकी जर्मन चांसलर से मुलाकात भी पहले से ही तय थी। स्कोल्ज़ ने पीएम मोदी के आवास पर आज सुबह उनसे मुलाकात की।पीएम मोदी और स्कोल्ज़ ने रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा जैसे अहम विषयों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने सुरक्षा, रक्षा सहयोग, प्रतिभाशील लोगों के फायदे के लिए ज़्यादा अवसर, गहन आर्थिक सहयोग, हरित और सतत विकास साझेदारी और उभरती और रणनीतिक तकनीक के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की। दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी में मज़बूती पर भी पीएम मोदी आने स्कोल्ज से चर्चा की।