प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को मुलाकात की है। पीएम मोदी और अभिनेता दिलजीत ने भारत की विशालता और इसकी जीवंतता से लेकर संगीत और योग के लाभों तक कई विषयों पर चर्चा की। सिंगर ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफा भी दिया। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की। इन फोटो में वह पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उनका स्वागत करते हुए सत श्री अकाल भी बोलते हैं।