मौसम अपडेट

कई राज्यों में कोहरे का कहर बना हुआ है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की होने की संभावना है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घना कोहरा चने का येलो अलर्ट है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 23 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 22 को राजस्थान तथा 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने के आसार है। 23 जनवरी को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है।