महाकुंभ में पीएम मोदी नें आस्था से लगाई डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। बमरौली एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने अरैल वीआईपी घाट पर नाव की सवारी की और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा पहना हुआ था और उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी। करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए उन्होंने सूर्य पूजा की। इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा भी की।