मौसम का हाल

मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक शनिवार को 15 राज्यों में बारिश के आसार हैं।वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति में नेशनल हाईवे 3 पर दो फीट तक बर्फ जम गई।मध्यप्रदेश में शुक्रवार से दिन का तापमान फिर से लुढ़क गया। कई शहरों में पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट हुई है। वहीं राजस्थान में मौसम बदलाव के साथ एक बार फिर से रात में ठंडक बढ़ गई।कश्मीर में 25 से 28 फरवरी के दौरान फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर में इस साल सर्दी का मौसम ज्यादातर सूखा रहा। जनवरी-फरवरी में करीब 80% कम बारिश हुई।