देश में मौसम का हाल

शुक्रवार को दिल्ली में होली के दिन मौसम ने करवट ली। दिनभर सूरज की तपिश से गर्मी बढ़ती रही, लेकिन शाम होते ही दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और सोनीपत में बारिश ने ठंडक ला दी। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी, जो गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है।पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और झारखंड में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 15 मार्च को बारिश की संभावना जताई है, जिससे होली का उत्साह और बढ़ सकता है। इन इलाकों के निवासियों को बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।