IPL 2025 : पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया

आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 9 छक्के शामिल थे तो शशांक सिंह से 16 गेंदों में 44 रन कूट डाले। आईपीएल के इतिहास में गुजरात के सामने यह सबसे बड़ा टारगेट है। पंजाब किंग्स ने 16 ओवर तक 166 रन बनाए थे, उसके बाद श्रेयस और शशांक ने मिलकर गदर काटा और आखिरी 4 ओवर में 77 रन कूट दिए। श्रेयस शतक पूरा नहीं कर सके और 97 रन बनाकर नाबाद रहे तो शशांक ने भी 16 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।इसके बाद श्रेयस को शशांक सिंह का साथ मिला और दोनों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। 17वें ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन कूटे तो 18वें ओवर में शशांक ने 20 रन बना डाले। 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने सिर्फ 10 रन खर्च किए लेकिन 20वें ओवर में शशांक ने 5 चौके जड़ दिए और पंजाब किंग्स को 243 रन तक पहुंचा दिया। यह पंजाब किंग्स के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।