इंडियन प्रीमियर लीग 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 103 रन स्कोर बोर्ड पर टांग सकी। इसके जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को सिर्फ 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल करते 8 विकेट से जीत दर्ज की। केकेआर ने जहां अपने नाम आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं, सीएसके के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स से सुनील नरेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, फिर 18 ही गेंदों पर 44 रन की तेज पारी भी खेली। टीम से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।
चेन्नई की लगातार पांचवीं हार
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। टीम को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार मिली। 6 मैचों में महज 1 जीत लेकर टीम पॉइंट्स टेबल के 9वें नंबर पर है। कोलकाता 6 मैचों में तीसरी जीत से 6 पॉइंट्स लेकर टॉप-3 में पहुंच गई।