शेयर बाज़ार अपडेट

शेयर बाजार में आज सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है । सेंसेक्स करीब 350 अंक गिरकर 76,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 23,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट है। HCL, टेक महिंद्रा और इंफोसिस का 2.50% तक नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं, ICICI बैंक, एयरटेल और NTPC के शेयर 1.30% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में IT सबसे ज्यादा 2.13% टूटा है। इसके अलावा, ऑटो, मेटल और FMCG में 1% तक की गिरावट है।