IPL 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स vs राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 36वां मुकाबला शनिवार 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को अपने घर में महज दो रन से हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद रोमांचक मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से महज दो रन से हार गई। इस हार बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा कि समझ ही नहीं आ रहा कि हमने क्या गलत किया।