IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने यह स्कोर 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी अनुभवपूर्ण पारी से टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।
कोहली ने अंत तक टिककर खेला और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कोहली के साथ देवदत्त पडिक्कल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। पडिक्कल की आक्रामक पारी ने शुरुआत में ही पंजाब पर दबाव बना दिया।