शेयर बाज़ार अपडेट

शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल है। सेंसेक्स करीब 1,000 अंक की तेजी के साथ 80,200 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 270 अंक की तेजी है, ये 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी है। वहीं FMCG और IT शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज से ओपन हो गया है। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है।