IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा है।बारिश आने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 134 रन का टारगेट दिया था। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए। एक समय टीम ने 62 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स (41 रन) और आशुतोष शर्मा (41 रन) ने टीम को 100 पार पहुंचाया। दोनों ने 45 बॉल पर 66 रनों की साझेदारी की। पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके।