प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की आधिकारिक घोषणा के कुछ ही घंटों बाद देश के कई हिस्सों में संदिग्ध गतिविधियों ने लोगों की नींद उड़ा दी।आज रविवार को जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में स्थिति सामान्य बनी हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7, एलकेएम में चली अहम बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे। बैठक में देश की सुरक्षा सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है।भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है। सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।