शेयर बाज़ार अपडेट

आज मार्केट में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है , सेंसेक्स में 700 अंक की गिरावट है, ये 80,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 200 अंक नीचे 24,600 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट है। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और HCL टेक सहित कुल 17 शेयर्स करीब 2.5% गिरे हैं। अडाणी पोर्ट्स इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील में मामूली तेजी है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट और 5 में तेजी है।