दिल्ली-NCR में देर रात तूफानी बारिश का कहर

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है। शनिवार देर रात यहां बारिश और तूफान का कहर देखने को मिला। जबरदस्त बारिश और तेज़ आंधी ने राजधानी के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक ठप हो गया, वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं। भारतीय मौसम विभाग पहले ही रेड अलर्ट जारी कर चुका था और चेतावनी दी थी कि 40 से 60 किमी/घंटा या उससे अधिक की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज के साथ भारी बारिश और आंधी की संभावना है। तेज़ हवाओं और कम विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी स्थिति बिगड़ गई। कई फ्लाइट्स देरी का शिकार हो गईं, जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा।