शेयर बाज़ार अपडेट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, भारतीय शेयर बाजार में तेज़ी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 81,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक की तेज़ी दर्ज की गई है और यह 24,900 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 हरे निशान में हैं, जबकि 18 में गिरावट है। L&T, एशियन पेंट्स और सनफार्मा के शेयरों में 4% तक की मज़बूती दिख रही है। निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो 19 में तेज़ी है और 31 में गिरावट। NSE पर ऑटो, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में उछाल देखा जा रहा है।