पीएम मोदी ने आतंकवाद पर किया सीधा हमला, SCO ने माना पहलगाम हमला आतंकियों की साजिश

चीन में चल रहे एससीओ सम्मेलन में भारत ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार जारी घोषणापत्र में, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की मौजूदगी के बावजूद, पहलगाम हमले की निंदा की गई। यह वही मुद्दा था जिस पर भारत ने पिछली बैठक में आपत्ति जताकर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। घोषणापत्र में कहा गया है कि हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
सम्मेलन के दौरान, पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार में बैठकर द्विपक्षीय बातचीत के लिए पहुँचे। रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों ने बैठक से पहले गाड़ी में ही 45 मिनट तक गोपनीय चर्चा की, जिसमें पुतिन की भारत यात्रा पर भी बात हुई।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद को विश्व के लिए खतरा बताते हुए कहा कि कुछ देशों को इसका खुला समर्थन करने की छूट नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने पहलगाम हमले को आतंकवाद का सबसे बुरा रूप बताते हुए भारत के 40 साल के संघर्ष का जिक्र किया।



