विमेंस हॉकी एशिया कप: भारत रही रनर-अप, फ़ाइनल में चीन ने 4-1 से हराया

हांगझोऊ में हुए विमेंस हॉकी एशिया कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम उपविजेता रही। मेज़बान चीन ने भारत को 4-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया और इसी के साथ विमेंस हॉकी वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफ़ाई भी कर लिया।
भारत की तरफ़ से एकमात्र गोल नवनीत कौर ने पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए दागा। चीन ने दूसरे क्वार्टर में ओऊ जिक्सिया के गोल से 1-1 की बराबरी की। तीसरे क्वार्टर में चीन की ली हॉन्ग ने एक और गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली। आख़िरी क्वार्टर में चीन ने दो और गोल करके मैच 4-1 से जीत लिया।
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन चीन ने लगातार हमलावर खेल दिखाया और मैच पर पकड़ बना ली। इस हार के बाद, भारतीय टीम को अब वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए क्वालिफ़ायर राउंड खेलना होगा, जबकि चीन सीधे टूर्नामेंट में प्रवेश कर चुका है।



