दिल्ली टेस्ट : भारत जीत से 58 रन दूर

अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में जीत अब मेज़बान टीम की पहुँच में है। 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए केवल 58 रन और बनाने हैं।
वेस्टइंडीज का जुझारू प्रदर्शन:
पहली पारी में 270 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन चौथे दिन, जॉन कैम्पबेल (115 रन) और शाई होप (103 रन) ने शानदार शतक जड़कर टीम को पारी की हार से बचा लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे टीम दूसरी पारी में 390 रन बना सकी।
भारतीय गेंदबाज़ों का जवाब:
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की चुनौती के बावजूद, भारतीय गेंदबाज़ों ने अंततः अपना दबदबा बनाया। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को समेटा, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।
भारत का मजबूत प्रदर्शन :
भारतीय टीम ने पहली पारी में 518 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें यशस्वी जायसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल (129) के शानदार शतक शामिल थे। पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 248 रनों पर समेट दिया था।
पांचवें दिन, केएल राहुल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी, जिन्होंने पहले ही 50 से अधिक रन की साझेदारी कर ली है, भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी संभालेगी। यह मैच आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।



