विशाखापट्टनम टी-20: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया , सीरीज पर मजबूत पकड़

भारतीय महिला टीम की ‘रन मशीन’ शेफाली वर्मा के तूफान में श्रीलंकाई टीम उड़ गई। विशाखापट्टनम टी-20 में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चमारी अटापट्टू (31) और हर्षिता समरविक्रमा (33) की पारियों के दम पर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया था। एक समय मजबूत दिख रही श्रीलंका की टीम मध्यक्रम बिखरने और तीन खिलाड़ियों के रन आउट होने के कारण बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
जवाब में, भारत ने टी-20 क्रिकेट की आक्रामक शैली का प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने के बावजूद शेफाली और जेमिमा ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। शेफाली ने अपनी नाबाद 69 रनों की पारी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को 9वें ओवर में ही 100 के पार पहुँचा दिया। भारत ने मात्र 71 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
दूसरा टी-20: भारत की एकतरफा जीत, 5 मैचों की सीरीज में श्रीलंका 2-0 से पिछड़ी
मैच का हाल:
-
श्रीलंका: 128/9 (20 ओवर) – हर्षिता 33, अटापट्टू 31;
-
भारत: 129/3 (11.5 ओवर) – शेफाली वर्मा 69*, जेमिमा 26; मदारा 1 विकेट
प्रमुख बातें:
-
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और सटीक गेंदबाजी से श्रीलंका को कम स्कोर पर रोका।
-
शेफाली वर्मा ने मात्र 27 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और अंत तक नाबाद रहीं।
-
सीरीज का अगला मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
-
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
-
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
-
श्रीलंका: विष्मी गुणारत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षी डि सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुत्यांगना, मालकी मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिमहानी।
-



