प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन; वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम में सजेगा खेल का महाकुंभ

वाराणसी: देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 4 जनवरी, 2026 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस गरिमामय समारोह का आयोजन वाराणसी के ऐतिहासिक डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है।
8 दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 4 से 11 जनवरी के बीच देशभर की 58 टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों और संस्थानों के 1,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन न केवल भारतीय वॉलीबॉल के उच्च मानकों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि वाराणसी की खेल अवसंरचना (Infrastructure) और एथलेटिक विकास को भी नई पहचान देगा।



